अमिताभ बच्चन ने रिलीज किया पोन्नियन सेलवन पार्ट -1 का हिंदी टीजर, बाहुबली को टक्कर देती दिखी फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आने वाली फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन पार्ट 1’ का हिंदी टीजर रिलीज कर दिया है। दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम इन दिनों फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन पार्ट 1’ बना रहे हैं। इस फिल्म से ऐश्वर्या राय लंबे अरसे के बाद वापसी कर रही हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या …
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आने वाली फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन पार्ट 1’ का हिंदी टीजर रिलीज कर दिया है। दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम इन दिनों फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन पार्ट 1’ बना रहे हैं।
इस फिल्म से ऐश्वर्या राय लंबे अरसे के बाद वापसी कर रही हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के कलाकारों का लुक जारी किया गया था।
वहीं, अब फिल्म का हिंदी टीजर जारी कर दिया गया, जिसे अमिताभ बच्चन ने डिजिटली लॉन्च किया है। टीजर का लिंक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में शेयर किया है।
T 4340 – The Cholas Are Coming! #PS1
▶️ https://t.co/mH1iKLx1td#PS1 releasing in theatres on 30th September in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam and Kannada!@madrastalkies_ @LycaProductions #ManiRatnam @arrahman @tipsofficial #TipsMusic
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 8, 2022
500 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बनी यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट 30 सितंबर को पांच भाषाओं (तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज होगा। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, कर्थी, जयम रवि, तृषा कृष्णन, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी होंगे।
यह फिल्म लेखक कल्कि कृष्ण्मूर्ति के 1955 में लिखे गए उपन्यास ‘पोन्नियन सेल्वन’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी 10वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह फिल्म चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष की कहानी बयां करेगी।
इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियन सेल्वन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक राजराजा चोल बनने की कहानी को दिखाया गया है।