आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरने के लिए शनिवार को 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस आतंकवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए शनिवार को देश के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि उदयपुर में एक दर्जी की जघन्य हत्या के दो आरोपियों में से एक भाजपा का सदस्य है तथा जम्मू-कश्मीर में हाल ही में गिरफ्तार एक आतंकवादी …
नई दिल्ली। कांग्रेस आतंकवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए शनिवार को देश के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि उदयपुर में एक दर्जी की जघन्य हत्या के दो आरोपियों में से एक भाजपा का सदस्य है तथा जम्मू-कश्मीर में हाल ही में गिरफ्तार एक आतंकवादी का संबंध भी भाजपा से है। भाजपा ने इस आरोप को खारिज किया है।
मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, ‘आतंकवाद से भाजपा के रिश्ते’ को लेकर शनिवार को कांग्रेस के नेता 22 शहरों में मीडिया से मुखातिब होगे। शिमला में अजय सिंह यादव, जयपुर में शक्ति सिंह गोहिल, चंडीगढ़ में जीतू पटवारी, कोलकाता में राजीव गौड़ा, गुवाहाटी में रंजीत रंजन और कई अन्य नेता अलग-अलग शहरों में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े – राजस्थान : सहकारी बैंक के प्रबंधक सहित दो अधिकारी 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार