सीतापुर: मेरठ में तैनात महिला सिपाही की मौत, बुलन्दशहर की रहने वाली है आरक्षी

सीतापुर। शुक्रवार तड़के बेहोशी की अवस्था में जिला अस्पताल लाई गई मेरठ में तैनात महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुलन्दशहर की रहने वाली आरक्षी की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताते हैं कि मेरठ की पुलिस लाइन में …
सीतापुर। शुक्रवार तड़के बेहोशी की अवस्था में जिला अस्पताल लाई गई मेरठ में तैनात महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुलन्दशहर की रहने वाली आरक्षी की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताते हैं कि मेरठ की पुलिस लाइन में पचास वर्षीय अनीता शर्मा की तैनाती थी। वो पुलिस टीम के साथ एक महिला मुलजिम को लेकर आसाम गई थी।
शुक्रवार तड़के महिला अपने सह पुलिसकर्मियों के साथ मेरठ लौट रही थी। शहर कोतवाल टीपी सिंह की मानें तो मेरठ पुलिस के आए पुलिसकर्मियों ने बताया कि रात में अचानक रास्ते में पचास वर्षीय अनीता शर्मा के उलझन हुई और फिर वो बेहोश हो गईं। इसी के बाद सहयोगी पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लाये, जहां कुछ देर बाद महिला सिपाही की मौत हो गई। जिला अस्पताल से मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर कानूनी कार्रवाई पूरी की। खबर पाकर बुलंदशहर के नेवादा निवासी पति धर्मवीर सहित अन्य लोग पहुंच गए। स्थितियों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।
बेहोशी की अवस्था में लाया गया
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनुपम मिश्रा ने बताया है कि जिस समय महिला सिपाही को जिला अस्पताल लाया, वो बेहोश थी। हालत खासी खराब थी, किसी तरह इलाज शुरू किया। ऑक्सीजन भी लगाई गई, इसके बावजूद महिला सिपाही की जान नहीं बच सकी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : महिला सिपाही को दी धमकी, कृष्णानगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें क्या है मामला