अयोध्या: ढाबा, होटल और चौराहों पर खड़े वाहन उड़ा रहे पुलिस अधीक्षक के आदेशों की धज्जियां

अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में हाईवे पर स्थित ढाबों, होटलों व चौराहों पर बेतरतीब खड़े वाहन पुलिस अधीक्षक के आदेश की पूरी तरह धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस इसे अनदेखा भी कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण आप रौनाही चौराहे से टोल प्लाजा तक देख सकते हैं, जहां बसें ढाबों और होटलों पर बेतरतीब खड़ी …
अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में हाईवे पर स्थित ढाबों, होटलों व चौराहों पर बेतरतीब खड़े वाहन पुलिस अधीक्षक के आदेश की पूरी तरह धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस इसे अनदेखा भी कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण आप रौनाही चौराहे से टोल प्लाजा तक देख सकते हैं, जहां बसें ढाबों और होटलों पर बेतरतीब खड़ी मिल जायेंगी।
पिछले दिनों रौनाही थाने में चल रहे समाधान दिवस में पहुचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने रौनाही पुलिस को फटकार लगाते निर्देश दिया था कि होटलों-चौराहों पर खड़े हो रहे वाहनों पर पाबंदी लगाई जाए, जिन-जिन होटलों ढाबों के पास पार्किंग की सुविधा नहीं है उसको तत्काल बन्द कराया जाए।
इसके साथ ही सड़को पर खुले पिट्रोल बेचने वालों पर भी पाबंदी लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक आदेश की तत्काल सख्ती दिखाई गई और पुलिसकर्मियों ने सड़कों-चौराहों पर घूमकर छोटे दुकानदारों को सड़क की सीमा में आने वाली दुकानों को तुरन्त हटाने की नोटिस थमा दी।
लेकिन उसके बाद आज तक इस अभियान की सुधि नहीं ली गइ, जिसके परिणामस्वरूप ढाबों पर इसकी पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है। अगर इसी प्रकार लापरवाही चलती रही तो सरकार की किरकिरी कराना तय है।
पढ़ें-आजमगढ़: सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 7 घायल