लखनऊ : स्थानांतरण नीति के विरोध में मंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ : स्थानांतरण नीति के विरोध में मंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ, अमृत विचार। स्थानीय निकाय निदेशालय मिनिस्टीरियल सेवा संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय ने गुरुवार को विभाग के कर्मचारियों के हुए तबादले के विरोध में मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर स्थानांतरण का पालन किए जाने की मांग की। इस पत्र में उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण नीति में जनपद में कार्यरत 3 साल से …

लखनऊ, अमृत विचार। स्थानीय निकाय निदेशालय मिनिस्टीरियल सेवा संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय ने गुरुवार को विभाग के कर्मचारियों के हुए तबादले के विरोध में मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर स्थानांतरण का पालन किए जाने की मांग की।

इस पत्र में उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण नीति में जनपद में कार्यरत 3 साल से अधिक एवं मंडल में 7 वर्ष से अधिक जमे कार्मिकों का स्थानान्तरण किये जाने का प्राविधान है लेकिन इस नीति का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व संवर्ग / अधिशासी अधिकारी संवर्ग एवं अन्य कई संवर्गों में जिलों में अधिकारी और कर्मचारी कई वर्षों 5 से 10 एवं कई वर्षों से अधिक समय से जमे हुए हैं। राजस्व संवर्ग में तो कर्मचारी गृह जनपद में भी तैनात है।

ऐसे में मंत्री से निवेदन किया है कि सेवानिवृत्ति, पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हो, या किसी कार्मिक का बच्चा मंदित हो या बच्चों की पढ़ाई, वृद्ध माता-पिता की देखभाल हेतु यदि किसी कार्मिक द्वारा स्थानान्तरण चाहा गया हो तो उन्हें यथासंभव एक ही जनपद पर तैनाती प्रदान की जाए।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : विसंगतियों से भरी है स्थानांतरण की सूची, 300 डॉक्टरों की अपील को अनदेखा करने का लग रहा आरोप