सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्यवाई: गुर्जर

जयपुर। राजस्थान में नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने आज आदर्श नगर जोन में अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती गुर्जर ने इस दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर अधिकारियों को चेेतावनी देते हुए कहा कि यह आखरी मौका है। अगर दोबारा सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली तो …
जयपुर। राजस्थान में नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने आज आदर्श नगर जोन में अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती गुर्जर ने इस दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर अधिकारियों को चेेतावनी देते हुए कहा कि यह आखरी मौका है। अगर दोबारा सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली तो कोताई बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही होगी।
ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो काम नहीं करना चाहते उनके विरूद्ध राज्य सरकार को लिखा जायेगा की यहां से हटा देवे। श्रीमति गुर्जर ने उपायुक्त स्वास्थ एवं उपायुक्त जोन को कहा कि नालों की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है लेकिन लापरवाही के कारण आदर्श क्षेत्र में गंदगी फेल रही है जिसे सुधारना होगा।
यह भी पढ़ें-जो भी ट्वीट करता हूं, वह मेरी निजी राय होती है: शशि थरूर