पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दूसरी बार लाया गया सीतापुर

सीतापुर। दिल्ली के पत्रकार मोहम्मद जुबैर को एक बार फिर सीतापुर लाया गया है। पत्रकार को अदालत में पेश करने की तमाम सी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। माना जा रहा है कि सीतापुर पुलिस जुबैर को रिमाण्ड पर लेगी। बता दें कि दिल्ली के पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर सीतापुर के महंत बजरंग मुनिदास …
सीतापुर। दिल्ली के पत्रकार मोहम्मद जुबैर को एक बार फिर सीतापुर लाया गया है। पत्रकार को अदालत में पेश करने की तमाम सी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। माना जा रहा है कि सीतापुर पुलिस जुबैर को रिमाण्ड पर लेगी। बता दें कि दिल्ली के पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर सीतापुर के महंत बजरंग मुनिदास सहित कई अन्य के लिए ट्वीटर का सहारा लेकर टिप्पणी करने का आरोप लगा था। ऐसे में पहली जून को दिल्ली के यूट्यूबर और अल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबैर के विरुद्ध खैराबाद थाने में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरन की ओर से केस दर्ज कराया गया था।
इस मामले में सीतापुर पुलिस द्वारा वारण्ट बी तामील कराने के बाद चार जुलाई को दिल्ली पुलिस आरोपी जुबैर को लेकर सीतापुर आई थी। उस समय प्रारम्भिक जांच हुई थी फिर जुबैर को दिल्ली भेज दिया गया। दो दिन बीतने के बाद गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा आरोपी जुबैर को दूसरी बार सीतापुर लाई, यहां खैराबाद थाना पुलिस पहले से एक्टिव थी।
आरोपी जुबैर को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, माना जा रहा है कि सीतापुर पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी जुबैर को रिमाण्ड पर लेगी, फिलहाल कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
पढ़ें-बरेली : नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी का वीडियो वायरल