अयोध्या : बीएड प्रवेश में फेस रिकॉग्निशन तकनीक का किया गया इस्तेमाल, 3384 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सात जिलों के 149 परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में 63 हजार 146 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3384 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं अयोध्या के 36 केन्द्रों पर 16 हजार 787 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 942 व द्वितीय पाली में …
अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सात जिलों के 149 परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में 63 हजार 146 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3384 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं अयोध्या के 36 केन्द्रों पर 16 हजार 787 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 942 व द्वितीय पाली में 940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन एवं अवध अवध विश्वविद्यालय प्रशासन सुबह से ही परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेता रहा।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य नियंता व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो अजय प्रताप सिंह ने प्रथम पाली व द्वितीय की परीक्षा का निरीक्षण किया। दूसरी पाली में कुलसचिव उमानाथ, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के प्रतिनिधि डॉ पवन कुमार सिंह, नोडल समन्वयक प्रो सिद्धार्थ शुक्ल व जिला समन्वयक प्रो गंगा राम मिश्र ने शहर के कई केन्दों का औचक निरीक्षण किया। प्रवेश परीक्षा को शुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों का नोडल केन्द्र बनाया है, जिसमें डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय भी शामिल रहे।
परीक्षा सकुशल संपादित कराने के लिए प्रत्येक केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, दो केन्द्रों के बीच एक केन्द्र प्रतिनिधि तैनात रहे। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दोनों पालियों में सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा की पारदर्शिता एवं शुचिता बनाये रखने के लिए फेस रिकॉग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ें –बहराइच : बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 3044 अभ्यर्थी, डीएम ने समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश