कन्नौज: पहले प्रेमजाल में फंसा किया कोर्ट मैरिज, अब दे रहा तलाक और जान से मारने की धमकी

कन्नौज: पहले प्रेमजाल में फंसा किया कोर्ट मैरिज, अब दे रहा तलाक और जान से मारने की धमकी

कन्नौज। एक व्यक्ति ने पहले फेसबुक के जरिए प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली। फिर शारीरिक व मानसिक शोषण किया और अब तलाक व जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने यह दर्द उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और सदस्य के समक्ष रखा। इस पर उन्होंने …

कन्नौज। एक व्यक्ति ने पहले फेसबुक के जरिए प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली। फिर शारीरिक व मानसिक शोषण किया और अब तलाक व जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने यह दर्द उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और सदस्य के समक्ष रखा। इस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए। इसके 15 शिकायतें और आईं। कुल 11 का निस्तारण किया गया।

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी और राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान एक महिला ने शिकायत की कि एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया और अब जबरन तलाक और जान से मारने की धमकी दे रहा है।

बताया कि प्रेम कहानी फेसबुक पर शुरू हुई थी। आरोपी ने तलाक के पेपर पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवा लिए हैं। सौरिख थाने शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई। उपाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित कर दिया। सुनवाई के दौरान 16 विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। कुल 16 शिकायतों में से 11 का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें:-BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल में लिखा- प्लान बना लिया है

ताजा समाचार

Bareilly: पूरे साल दौड़ता रहा रिश्वतखोरी का करंट, कई JE-SDO और कर्मचारियों पर लगा दाग
बिजनौर : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, 6 साल की बेटी के कारण पति-पत्नी में हुई थी सुलह  
सुनील गावस्कर का दावा-विराट कोहली को हल्के में नहीं छोड़ा गया, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सजा को कम बताया 
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में ED ने की छापेमारी 
कानपुर में पहली बार ग्लैडियोलस फूल के बीज फ्री: खेती करके किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आमदनी, करना होगा ये...
IND vs AUS : सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे रोहित शर्मा या बड़े फैसले का इंतजार करेंगे?