गोरखपुर : अपर नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कॉलेज कर्मियों का आमरण अनशन

गोरखपुर, अमृत विचार। जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज गोरखपुर के मुख्य द्वार पर आज सुबह से लिपिक अरीना बेग व मुस्तकीम अली एवं कार्यालय अधीक्षक शोएब खान ने वेतन न दिए जाने व प्रिंसिपल के तानाशाही के विरोध में आमरण अनशन शुरू किया गया था। आमरण अनशन की सूचना पर पहुंची पुलिस व …
गोरखपुर, अमृत विचार। जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज गोरखपुर के मुख्य द्वार पर आज सुबह से लिपिक अरीना बेग व मुस्तकीम अली एवं कार्यालय अधीक्षक शोएब खान ने वेतन न दिए जाने व प्रिंसिपल के तानाशाही के विरोध में आमरण अनशन शुरू किया गया था।
आमरण अनशन की सूचना पर पहुंची पुलिस व अनशनकारियों के बीच लगभग 2 घंटे तक धरने को खत्म करने को लेकर खींचातानी चलती रही। जो कि अपर नगर मजिस्ट्रेट के आने के बाद आश्वासन देने के बाद खत्म हुआ। इस अवसर पर अनशनकारियों ने उनसे लिखित में आश्वासन देने के लिए बार-बार आग्रह किया।
जिस पर उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि जिलाअधिकारी की गैर मौजूदगी में मैं आया हूं। 1 सप्ताह का समय आप लोग हमें दें। इस पर मैं डीएम साहब से व्यक्तिगत बात करके अवश्य कार्रवाई करवाने की कोशिश करूंगा। लेकिन महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।
अरीना बेग ने कहा हमें प्रशासन पर पूरा विश्वास है कि हम सब को न्याय जरूर मिलेगा। इसलिए हम अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं, लेकिन अगर हमारी मांगे 1 सप्ताह के अंदर पूरी नहीं हुई तो हम फिर से अनशन करने के लिए मजबूर होंगे |
यह भी पढ़ें –अल्मोड़ा: डामरीकरण न हुआ तो 15 जुलाई से बैठेंगे अनशन पर