अल्मोड़ा: डामरीकरण न हुआ तो 15 जुलाई से बैठेंगे अनशन पर

अल्मोड़ा: डामरीकरण न हुआ तो 15 जुलाई से बैठेंगे अनशन पर

अल्मोड़ा, अमृत विचार। गांव की सड़क पर डामरीकरण न होने से नाराज ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। लंबे समय से कफड़ा-तिपौला रोड निर्माण संघर्ष समिति इस मार्ग में डामरीकरण करवाए जाने की मांग कर रही है मगर प्रशासन की उदासीनता के चलते अभी तक सड़क में डामर नहीं किया जा सका है। इस बात से …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। गांव की सड़क पर डामरीकरण न होने से नाराज ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। लंबे समय से कफड़ा-तिपौला रोड निर्माण संघर्ष समिति इस मार्ग में डामरीकरण करवाए जाने की मांग कर रही है मगर प्रशासन की उदासीनता के चलते अभी तक सड़क में डामर नहीं किया जा सका है।

इस बात से नाराज संघर्ष समिति के सदस्यों ने घोषणा कर दी है कि अब उनके पास अनशन पर बैठने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा है। लोगों का कहना है कि आगामी 15 जुलाई से अनशन शुरू कर दिया जाएगा। डामरीकरण का कार्य स्वीकृत होने के बावजूद प्रक्रिया शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में संघर्ष समिति अध्यक्ष बचे सिंह बिष्ट,कुमाल्ट द्यौलाड़गूंठ क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना देवी, बड़ेत प्रधान रेखा बिष्ट, भूपाल सिंह अधिकारी, भवान सिंह, अनूप सिंह, दिव्या पांडेय, गिरिजा भूषण, पूरन सिंह आदि उपस्थित रहे।