वाराणसी : एक क्लिक पर मनचाही नाव करें बुक, डाउनलोड करना होगा यह एप

वाराणसी : एक क्लिक पर मनचाही नाव करें बुक, डाउनलोड करना होगा यह एप

वाराणसी, अमृत विचार। इंटरनेट के बढ़ते चलन ने हर सुविधा को हाथों के दायरे में ला दिया है। भीड़ और परेशानी से बचने के लिए काशी में भी कई हाईटेक इंतज़ाम किये गए हैं। इसी कड़ी में अगर आप काशी आते हैं तो आपको नाव की सवारी के लिए मोल भाव करने की जरूरत नहीं …

वाराणसी, अमृत विचार। इंटरनेट के बढ़ते चलन ने हर सुविधा को हाथों के दायरे में ला दिया है। भीड़ और परेशानी से बचने के लिए काशी में भी कई हाईटेक इंतज़ाम किये गए हैं।

इसी कड़ी में अगर आप काशी आते हैं तो आपको नाव की सवारी के लिए मोल भाव करने की जरूरत नहीं होगी। अब आप घर बैठे नाव या क्रूज की बुकिंग कर सकते हैं और सीधा काशी पहुंचकर उसका लुत्फ उठा सकते हैं। आपको छोटी-बड़ी नाव के अलावा मोटरबोट और बजडे की बुकिंग का भी विकल्प मिलेगा।

इसके लिए आपको नावी एप डाउनलोड कर वहां से बुकिंग करनी होगी। निजी कंपनी नावी ने पर्यटकों को गंगा की सैर अपनी पसंदीदा नाव में करने का विकल्प देने के लिए ये सुविधा शुरू की है। यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप पर नाव बुकिंग करते हुए आपको बताना होगा कि आप किस तारीख को और किस समय के लिए नाव की बुकिंग करना चाहते हैं।

इसके साथ ही आपसे ये भी पूछा जाएगा कि आप कौन सी नाव की बुकिंग करना चाहते हैं साथ ही आपको पेमेंट भी करना होगा। इसके बाद आपको बताया जाएगा कि आपकी नाव कहां मिलेगी और वहां से नाव आपको गंगा की सैर करवाएगी। इससे एक फायदा ये होगा कि आपको घाट पर पहुंचकर नाव के लिए नाविक से पैसों को लेकर मोलभाव भी नहीं करना होगा।

यह भी पढ़ें –बरेली: एसी के साथ अन्य रोडवेज बसों में भी होगी ऑनलाइन बुकिंग