बरेली: ई बसों में परिचालकों का झोल, नहीं दे रहे टिकट

बरेली: ई बसों में परिचालकों का झोल, नहीं दे रहे टिकट

अमृत विचार, बरेली। ई-बसों में यात्रियों को परिचालक पैसे लेने के बाद भी टिकट नहीं दे रहे हैं। यात्री पैसे देने के बाद टिकट मांगता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कई यात्रियों ने इसको लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में ई-बसों का संचालन …

अमृत विचार, बरेली। ई-बसों में यात्रियों को परिचालक पैसे लेने के बाद भी टिकट नहीं दे रहे हैं। यात्री पैसे देने के बाद टिकट मांगता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कई यात्रियों ने इसको लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें शहर के अलावा फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी और रिठौरा तक बसें जा रही हैं।

ई-बसों के चालक यात्रियों से पैसे लेने के बाद भी उन्हें टिकट काटकर नहीं दे रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि ऐसे परिचालक टिकट के पैसे अपनी जेब में रख रहे हैं। इस बारे में कई बार अधिकारियों के पास भी शिकायतें पहुंच चुकी है। वहीं आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में अभी लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा है तो निरीक्षण करने पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: नैनीताल हाइवे पर महिला के कुंडल लूटकर बदमाश हुए फरार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ताजा समाचार