शाहजहांपुर: गंगा एक्सप्रेस-वे में गई जमीन, तीन भाइयों का मुआवजा हड़पा

शाहजहांपुर: गंगा एक्सप्रेस-वे में गई जमीन, तीन भाइयों का मुआवजा हड़पा

जलालाबाद, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र से निकल रहे गंगा एक्सप्रेस वे में गई कृषि भूमि का मुआवजा मिला, लेकिन एक भाई ने ही अन्य तीन भाइयों को भी हिस्सा हड़प लिया। बुजुर्ग महिला ने 3 लाख 46 हजार रुपये की धोखाधड़ी करके खाते से पैसा निकलवाकर हजम कर लेने की शिकायत कोतवाली में तहरीर देकर …

जलालाबाद, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र से निकल रहे गंगा एक्सप्रेस वे में गई कृषि भूमि का मुआवजा मिला, लेकिन एक भाई ने ही अन्य तीन भाइयों को भी हिस्सा हड़प लिया। बुजुर्ग महिला ने 3 लाख 46 हजार रुपये की धोखाधड़ी करके खाते से पैसा निकलवाकर हजम कर लेने की शिकायत कोतवाली में तहरीर देकर की है।

तहसील क्षेत्र के गांव जिगनारा निवासी बुजुर्ग महिला बानो बेगम पत्नी स्वर्गीय नूर अहमद ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जिसका तीन लाख 46 हजार रुपये के मुआवजे की धनराशि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जलालाबाद में आई। आरोप है कि बानो बेगम के पुत्र शाकिर ने 16 जून को यह कहकर उसको जलालाबाद लाए कि उसके हिस्से का पैसा दे दीजिए।

बुजुर्ग महिला बानो बेगम अपने पुत्र शाकिर के साथ आई और उसने बैंक में बैठा दिया और बाउचर पर अंगूठा लगवा लिया। थोड़ी देर बाद शाकिर ने बताया कि नेट प्रॉब्लम चल रही है, इसलिए पैसा नहीं निकल पाएगा। दोबारा आना होगा। पीड़ित महिला अपने चारों पुत्रों को पैसा देने के लिए निकालने जब सोमवार को बैंक गई तो उन्हें बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि खाते के पैसे शाकिर ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए हैं। जब पीड़ित मां ने शाकिर से नाराजगी जताई तो वह अमादा फसाद हो गया। इस बाबत कोतवाल जयशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपी पुत्र को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद विधिक कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: केंद्रीय विद्यालय के मासूम छात्र की हादसे में मौत, मां-भाई घायल