हल्द्वानी: बिना नक्शे के निर्माण किया, प्राधिकरण ने सील किया

हल्द्वानी, अमृत विचार। चेतावनी के बावजूद कराए जा रहे अवैध भवन निर्माण तो प्राधिकरण ने सील कर दिया और बगैर नक्शे के आगे निर्माण पर रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय रेलवे बाजार के पीछे अनवर उल्ला सिद्दीकी और फसाहत हुसैन सिद्दीकी का घर है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। चेतावनी के बावजूद कराए जा रहे अवैध भवन निर्माण तो प्राधिकरण ने सील कर दिया और बगैर नक्शे के आगे निर्माण पर रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय रेलवे बाजार के पीछे अनवर उल्ला सिद्दीकी और फसाहत हुसैन सिद्दीकी का घर है। उन्होंने बताया कि भवन स्वामी बगैर नक्शा पास कराए भवन का निर्माण करा रहे थे। करीब एक माह पूर्व अवैध निर्माण की जानकारी पर टीम मौके पर पहुंची और भवन स्वामियों का चालान किया। साथ ही चेतावनी दी कि भवन का निर्माण बगैर नक्शे के नहीं कराया जाएगा।
चालान के बाद प्राधिकरण की टीम वापस लौट गई। इधर, कुछ दिन गुजरने के बाद ही गुजरने के बाद भवन स्वामियों ने दोबारा निर्माण शुरू करा दिया। जानकारी पाकर शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम फिर मौके पर पहुंची और निर्माण को पूरी तरह सील कर दिया। साथ ही भवन स्वामियों को चेतावनी दी कि सीलिंग की कार्रवाई होने के बावजूद भी अगर निर्माण कराया गया तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने लोगों को संदेश दिया है कि बिना नक्शे के निर्माण न कराया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।