अमरोहा: ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर मजदूरों के शोषण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्लीपुर खादर के मजरा अल्लीपुर मिलक में मनरेगा का कार्य चल रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान मजदूर से 6 मीटर लंबाई तथा …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर मजदूरों के शोषण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्लीपुर खादर के मजरा अल्लीपुर मिलक में मनरेगा का कार्य चल रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान मजदूर से 6 मीटर लंबाई तथा 4 मीटर चौड़ाई, 1 मीटर गहरी खुदाई करा रहा है। जो नियमों के विरुद्ध है।
मजदूरों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक एक होकर मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। मजदूरों ने जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मजदूरों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर भरत सिंह, मानसिंह, प्रभु सिंह, ओमपाल, महेश, अशोक, हेतराम, सतपाल, राजेंद्र, राजू, योगेश, उर्मिला मुनेश कृपाल माया, तारावती, सरोज चरण सिंह, रामवती आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- Video: कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- भाजपा के चुने हुए सांसद दो रुपल्ली के ट्रोल