गोवा: भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़, जीएमएसीएच मार्ग पर पानी भरने से मरीज परेशान

गोवा: भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़, जीएमएसीएच मार्ग पर पानी भरने से मरीज परेशान

पणजी। गोवा में सोमवार तड़के भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया और प्रमुख स्वास्थ्य प्रतिष्ठान जीएमसीएच के पास जलजमाव से मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) आने वाली और वहां से जाने …

पणजी। गोवा में सोमवार तड़के भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया और प्रमुख स्वास्थ्य प्रतिष्ठान जीएमसीएच के पास जलजमाव से मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) आने वाली और वहां से जाने वाली कई एम्बुलेंस जलभराव के कारण सड़क पर फंस गईं तथा राजधानी पणजी के पट्टो इलाके में भी बारिश की वजह से यातायात जाम की स्थिति बन गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि आने वाले तीन-चार दिनों में उत्तर और दक्षिण गोवा में बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी की वजह से दोनों जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि इन क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी कि वे ”सोमवार से पांच दिन तक दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक अपतटीय क्षेत्र में न जाएं।”

ये भी पढ़े – सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन नजर आया