बदायूं: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो घायल

अमृत विचार, उझानी। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में कहासुनी ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष की महिला व दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का …
अमृत विचार, उझानी। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में कहासुनी ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष की महिला व दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में किसी बात को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। एक पक्ष के छत्रपाल और दूसरे पक्ष की महिला राजवती घायल हो गईं। छत्रपाल पुत्र प्रकाश ने तहरीर में बताया कि महिलाओं की कहासुनी के बाद गांव के सुनील, महीपाल व अमरजीत पुत्र किशोरी लाल अपनी मां राजवती के साथ उनके घर आ धमके और गालियां देने लगे थे। उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो सुनील, महीपाल, अमरजीत व राजवती ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष की राजवती पत्नी किशोरी लाल ने बताया कि छत्रपाल अपने खेत में दूसरे की बकरियां चराने की झूठी गवाही देने को दबाव बना रहे थे। मना किया तो गाली-गलौच करने लगे और अपने भाई रामवीर व लड़का शंकर व ढाकन के साथ मिलकर उन्होंने और उनके बेट सुनील, देवर नेकसू को पीटा। जिसमें राजवती को को चोट आईं। दोनों ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: फांसी लगाकार युवक ने की आत्महत्या