बहराइच: रास्ते के विवाद में महिला को पीटा, गर्भपात, दंपत्ति पर मुकदमा दर्ज

बहराइच: रास्ते के विवाद में महिला को पीटा, गर्भपात, दंपत्ति पर मुकदमा दर्ज

बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार गांव निवासी गर्भवती महिला को दबंगों ने रास्ते के विवाद में पीट दिया। जिससे महिला का गर्भपात हो गया। पुलिस ने पति और पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर धोबियाहार …

बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार गांव निवासी गर्भवती महिला को दबंगों ने रास्ते के विवाद में पीट दिया। जिससे महिला का गर्भपात हो गया। पुलिस ने पति और पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर धोबियाहार गांव निवासी राकेश कुमार और चंदरू के बीच रास्ते का विवाद चल रहा है। शनिवार शाम को सात बजे पुनः विवाद शुरू हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान ही राकेश की पत्नी शिवानी (25) को लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई से पांच माह की गर्भवती शिवानी को गर्भपात हो गया। इससे परिवार के लोग रोने लगे।

राकेश ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि राकेश की तहरीर पर चंदरू और उसकी पत्नी रंगीला के विरुद्ध धारा 316 आईपीसी और 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें-अमेरिका : इंस्टाग्राम-फेसबुक ने गर्भपात की गोलियों की पेशकश करने वाले हटाए पोस्ट