इटावा : धीमी गति से चल रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण, डीएम ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

इटावा : धीमी गति से चल रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण, डीएम ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

इटावा, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण तय समय पर पूरा होना बेहद मुश्किल है। कारण है कि निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है और मौसम भी इसमें बाधक बना है। दो दिन में पुल पर लेंटर डालने की बात कही गई थी। पांच …

इटावा, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण तय समय पर पूरा होना बेहद मुश्किल है। कारण है कि निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है और मौसम भी इसमें बाधक बना है।

दो दिन में पुल पर लेंटर डालने की बात कही गई थी। पांच दिन गुजरने के बाद भी पुल पर लेंटर नहीं पड़ सका है। पुल पर अभी तक सरिया बिछाने का काम पूरा नहीं हो सका है। सरिया बिछाने में दो दिन और लग जाएंगे। उसके बाद लेंटर डाला जाएगा। बारिश भी काम में दखल डाल सकती है। जिलाधिकारी ने काम में तेजी लाने के लिए कहा है।

बारिश की वजह से मिट्टी के भराव का काम धीमी गति से हो रहा है। बारिश की वजह खेतों की मिट्टी गीली हो गई है। ट्रक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 291 से निरीक्षण की शुरुआत की। सरिया बिछाने का कार्य चलता मिला। उन्होंने दिलीप बिल्डकांन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तम कुमार से काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें –वोट के लिये जिन्ना को आदर्श बताने वाले अखिलेश की क्या बात करें: नंद गोपाल नंदी