वाराणसी: प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपरिवार लगाई बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी, किए दर्शन-पूजन

वाराणसी। प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज शनिवार को अपने पूरे के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम जा कर बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन और अभिषेक किया। दर्शन-पूजन के पश्चात शिवपाल ने सपरिवार काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता को निहारा। और कहा, भव्य हो गया है ये विश्वनाथ धाम। बता दें कि श्री काशी …
वाराणसी। प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज शनिवार को अपने पूरे के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम जा कर बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन और अभिषेक किया। दर्शन-पूजन के पश्चात शिवपाल ने सपरिवार काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता को निहारा। और कहा, भव्य हो गया है ये विश्वनाथ धाम। बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद शिवपाल यादव पहली बार काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे थे।
इस मौके पर मंदिर प्रशासन की ओर से शिवपाल यादव को अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया। शिवपाल ने पत्नी, बेटी व नाती के साथ गर्भगृह में बैठकर सविधि पूजन किया। गंगाघाट तक टहलकर धाम की भव्यता भी निहारी। प्रसपा अध्यक्ष के काशी विश्वनाथ धाम आगमन की भनक लगते ही कई समर्थक भी धाम पहुंच गए थे। धाम के गेट नंबर चार पर शिवपाल यादव ने समर्थकों से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक शिवपाल यादव निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं।
ट्वीट कर दी जानकारी
शिवपाल यादव ने श्री काशी विश्वनाथ धाम भ्रमण और दर्शन-पूजन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भजेऽहं भवानीपतिं भावगम्यं”, आज सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पावन नगरी काशी में बाबा विश्वनाथजी के दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण हेतु कामना की।’
'भजेऽहं भवानीपतिं भावगम्यं'
आज सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में #श्री_विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पावन नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण हेतु कामना की। pic.twitter.com/tSZoS973V9
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 2, 2022
संत समाज से भी की मुलाकात
शिवपाल यादव विश्वनाथ मंदिर से निकलकर अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के महासचिव जितेंद्रानंद सरस्वती से मिलने गए। करीब यहां आधे घंटे की मुलाकात के बाद मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। यहां से वह सीधे लखनऊ को लौट गए। हालांकि उनके साथ कोई भी सपा का पदाधिकारी या कार्यकर्ता नजर नहीं आया।
यह भी पढ़ें:-इटावा में बोले शिवपाल यादव- संसदीय उपचुनाव में मैंने बंद कर लिये हैं आंख-कान