बरेली: शिक्षकों के तबादलों से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर पड़ सकता है असर

बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। शनिवार से परीक्षा संबंधी सामग्री सभी जिलों में पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर नेहरु केंद्र में समीक्षा की। शासन ने कई महाविद्यालयों के प्राचार्यों व शिक्षकों के तबादले दूसरे …
बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। शनिवार से परीक्षा संबंधी सामग्री सभी जिलों में पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर नेहरु केंद्र में समीक्षा की। शासन ने कई महाविद्यालयों के प्राचार्यों व शिक्षकों के तबादले दूसरे जिलों में कर दिए हैं।
इससे परीक्षा में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि कोई समन्वयक तो कोई परीक्षा केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। इस पर कुलपति ने उच्च शिक्षा निदेशालय में संपर्क कर 6 जुलाई को परीक्षा तक शिक्षकों को रिलीव न करने की मांग की। इस संबंध में निदेशालय को पत्र भी भेजा गया है। बीएड परीक्षा 75 जिलों के 1541 केंद्रों पर होगी। इसमें 6.67 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: सोमारू प्रधान होंगे जनपद के नए डीआईओएस