बरेली: खबरदार…शहर में छह और चौराहों पर कल से कटेंगे ई-चालान

बरेली: खबरदार…शहर में छह और चौराहों पर कल से कटेंगे ई-चालान

बरेली, अमृत विचार। ट्रैफिक नियमों को न मानना आपको भारी पड़ सकता है। अब तक शहर के पांच चौराहों पर ई- चालान कट रहे थे। अब 3 जुलाई से छह अन्य चौराहों पर भी ई- चालान कटना शुरू हो जाएंगे। पुलिस ने इसकी पूरी तैयारियां भी कर ली है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया …

बरेली, अमृत विचार। ट्रैफिक नियमों को न मानना आपको भारी पड़ सकता है। अब तक शहर के पांच चौराहों पर ई- चालान कट रहे थे। अब 3 जुलाई से छह अन्य चौराहों पर भी ई- चालान कटना शुरू हो जाएंगे। पुलिस ने इसकी पूरी तैयारियां भी कर ली है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि अब तक सौ फुटा तिराहा, कैंट का कारगिल चौराहे, मिनी बाइपास, बीसलपुर चौराहे समेत इज्जतनगर स्टेशन के पास ई-चालान कट रहे थे।

अब 3 जुलाई से सलेक्शन प्वाइंट चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट बस अड्डा चौराहा समेत डोहरा चौराहे पर ई- चालान होना शुरू हो जाएंगे। यहां पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। एसएसपी का कहना है कि चालान से बचना है तो यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें- बरेली: दबंगों ने युवती से की छेड़खानी, पिता के रोकने पर की मारपीट