रानीखेत: पूर्व सांसद “डंपी” पर भूमि कब्जाने आरोप

रानीखेत, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा कौड़ियों के दाम पर स्थानीय लोगों से जमीन खरीद कर करोड़ों के वारेन्यारे करने का खेल विगत कई वर्षों से चल रहा है। अवैध रूप से भूमि पर कब्जा किए जाने का मामला कई बार उठ चुका है लेकिन ऊंची पहुंच और राजनीतिक पकड़ के चलते …
रानीखेत, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा कौड़ियों के दाम पर स्थानीय लोगों से जमीन खरीद कर करोड़ों के वारेन्यारे करने का खेल विगत कई वर्षों से चल रहा है। अवैध रूप से भूमि पर कब्जा किए जाने का मामला कई बार उठ चुका है लेकिन ऊंची पहुंच और राजनीतिक पकड़ के चलते प्रशासन भी ऐसे लोगों पर हाथ डालने से अब तक कतराता ही रहा है। राजस्व विभाग की मिलीभगत के चलते यहां अवैध कब्जों के आरोप भी हैं।
विकासखंड ताड़ीखेत के सिवाल मटियाली गांव में बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर भूमि कब्जे का आरोप है। स्थानीय निवासी चंद्रशेखर तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ट्वीट कर जानकारी दी कि डंपी ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके चलते इस मामले में डीएम ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए। इस पर राजस्व पुलिस द्वारा घेरबाड़ के लिए लगाए पिलर हटा दिए। अब भूमि के सीमांकन की तैयारी चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बसपा नेता अकबर अहमद डंपी ने सिवाल मटियाली गांव में 51 नाली भूमि खरीदी है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि कई लोगों की नाप भूमि पर भी डंपी ने कब्जा कर लिया है। इधर, मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने जांच बिठाई तो रानीखेत राजस्व पुलिस भी हरकत में आ गई। उन्होंने यहां लगाए पिलर उखाड़ दिए। तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया कि राजस्व पुलिस इसकी जांच कर रही है। कार्रवाई के तहत प्रथम चरण में पिलर हटा दिए गए हैं। भूमि का सीमांकन करने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। पर्वतीय क्षेत्रों में अवैध कब्जों से मालामाल भू माफिया जिलाधिकारी के इस फरमान से सकते में आ गए हैं।