बागेश्वर: सांड ने दुकान की सीढ़ी से व्यापारी को उठाकर बीच सड़क पर पटका, जान बची

बागेश्वर, अमृत विचार। नगर पंचायत गरुड़ में लंबे समय से आवारा सांडों का आतंक बना हुआ है। सांड ने एक व्यापारी को दुकान की सीढ़ी से उठाकर बीच सड़क पर पटक दिया। इसके बाद सांड उस पर सींग से हमला करने वाला ही था कि आसपास के व्यापारियों ने किसी तरह से सांड को वहां से …
बागेश्वर, अमृत विचार। नगर पंचायत गरुड़ में लंबे समय से आवारा सांडों का आतंक बना हुआ है। सांड ने एक व्यापारी को दुकान की सीढ़ी से उठाकर बीच सड़क पर पटक दिया। इसके बाद सांड उस पर सींग से हमला करने वाला ही था कि आसपास के व्यापारियों ने किसी तरह से सांड को वहां से भगा दिया, जिससे व्यापारी की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम व्यापारी बबलू खान अपनी दुकान की सीढ़ी पर खड़े थे। तभी अन्य दिनों की तरह बाजार में बीच सड़क में सांड आकर वहां खड़ा हो गया। इस पर व्यापारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया तथा राहगीर उससे बचते हुए चलते गए। इस बीच अचानक सांड दौड़ता हुआ व्यापारी बबलू खान के पास गया तथा उसे सींग में उठाकर बीच सड़क पर ले गया।
अप्रत्याशित रूप से घटी इस घटना से बबलू खान दहशत में आ गए। साथ ही आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस बीच कुछ व्यापारी डंडा लेकर सांड के पीछे भागे। इस बीच सांड के सींग में फंसी बबलू खान की बेल्ट टूट गई, जिससे वह नीचे गिर गए और आसपास के व्यापारियों ने व्यापारी को सांड के चंगुल से छुड़ाया। सांड के हमले में व्यापारी बबलू खान को हल्की चोट आई है। व्यापारी जुवैद अहमद, प्रकाश चंद्र, पप्पू कुमार, शंकर लाल, मोहन नेगी, केवलानंद लोहुमी ने नगर पंचायत व प्रशासन से सांड के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।