बरेली: 6 जेई , 27 कर्मचारी मिलकर वार्डों में जलभराव की समस्या करेंगे हल

बरेली: 6 जेई , 27 कर्मचारी मिलकर वार्डों में जलभराव की समस्या करेंगे हल

बरेली, अमृत विचार। शहर के किसी भी वार्ड में कहीं भी जलभराव होने पर जनता को नगर निगम के चक्कर शायद नहीं लगाने पड़े। मुख्य अभियंता ने 6 अवर अभियंताओं को 6 सुपरवाइजर और 27 कर्मचारियों को देकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य अभियंता बीके सिंह ने कहा है …

बरेली, अमृत विचार। शहर के किसी भी वार्ड में कहीं भी जलभराव होने पर जनता को नगर निगम के चक्कर शायद नहीं लगाने पड़े। मुख्य अभियंता ने 6 अवर अभियंताओं को 6 सुपरवाइजर और 27 कर्मचारियों को देकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य अभियंता बीके सिंह ने कहा है कि शहर के सभी 80 वार्डाें में यह टीम निगरानी करेगी और संबंधित वार्डाें में किसी प्रकार के जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पम्पों की व्यवस्था, नाले नालियों में आ रही रुकावट को स्वास्थ्य विभाग एवं ठेकेदार के श्रमिकों की सहायता से साफ कराएगी। जेई सुभाष त्रिपाठी को आठ कर्मचारियों का समूह देकर 14 वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह वीणा मौर्य को चार कर्मचारियों के साथ 12 वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है।

जेई अरुण कुमार को 13 वार्ड की जिम्मेदारी देकर पांच कर्मचारी दिए गए हैं। जेई कौशलेंद्र को तीन कर्मचारियों को देकर 13 वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेई राजीव शर्मा को सबसे ज्यादा 15 वार्डों में जलभराव नहीं होने देने के लिए जिम्मेदार दी गई है। उन्हें मात्र तीन कर्मचारियों को दिया गया है। जेई अरुण कुमार 13 वार्डों में पांच कर्मचारियों की गैंग की मदद से जलभराव नाले नाली में रुकावट का काम देखेंगे। सभी जेई के साथ एक एक सुपरवाइजर भी तैनात रहेंगे। इसी तरह संजय नगर, एकता नगर सहित 13 वार्डाें में जलभराव नहीं होने देने के लिए जेई पल्लवी सक्सेना के साथ चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीडीए ने फिर कराई 120 करोड़ रुपये की एफडी

 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक साल के बच्चे की मौत, मां और मामा घायल
Kanpur: निजी स्कूलों की खुलेगी कुंडली, RTE के तहत पुराने रिकॉर्ड के अनुसार बनेगी रैंकिंग
'काला कानून वापस लो...'वक्फ विधेयक को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेकां विधायकों ने खूब किया हंगामा
MMMUT में सीएम योगी ने किया 91 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, कहा- आज भारत दुनिया में खुद को साबित कर रहा है
Sports Awards : लॉरियस विश्व खेल पुरस्कारों में आकर्षण का केंद्र होंगे नोवाक जोकोविच, बोले-मैड्रिड आना रोमांचक है
Bareilly: एथेनॉल फैक्ट्री में फटा बॉयलर...आग लगने से दो मजदूर झुलसे