अयोध्या: स्नातक में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 10 व परास्नातक में 20 जुलाई हुई

अयोध्या: स्नातक में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 10 व परास्नातक में 20 जुलाई हुई

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवेश समिति ने परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई है। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई की गई है। वहीं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की अंतिम …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवेश समिति ने परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई है। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई की गई है। वहीं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई की गई है।

दूसरी ओर बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड व एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंच-वर्षीय पाठ्यकमों में प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी, जिसकी तिथि 15 से 20 जुलाई के मध्य घोषित होगी। प्रवेश समन्वयक प्रो एसएस मिश्र ने बताया कि प्रवेश आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात विभागों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

इसकी तिथि शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी। वहीं बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड व एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंच-वर्षीय पाठ्यकमों में प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। जिसकी तिथि 15 से 20 जुलाई मध्य घोषित की जायेगी।

प्रो. मिश्र ने बताया कि 10 जुलाई को सीबीएससी बोर्ड व स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना है। इस दृष्टिगत स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन की तारीख विस्तारित की गई है। विभागों के पाठ्यकमों में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि के उपरांत काउंसिंलिंग प्रारम्भ कर दी जायेगी।

पढ़ें-लविवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन