लखनऊ : यूपी में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस में टॉप पर पहुंचा यह शहर

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। यहां रोज़ाना प्रतिदिन 500 से 600 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,541 तो राजधानी लखनऊ में 997 पहुंच गई है। प्रदेश में सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ में तो दूसरे नंबर …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। यहां रोज़ाना प्रतिदिन 500 से 600 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,541 तो राजधानी लखनऊ में 997 पहुंच गई है। प्रदेश में सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ में तो दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 548 नए मामले सामने आये हैं, इनमे 157 नए मामले लखनऊ तो 96 गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। प्रदेश के कुल एक्टिव केस में 28 फीसदी से ऊपर तो सिर्फ लखनऊ में हैं।

सिर्फ जून महीने में ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4 गुना से अधिक हो गए हैं। वहीं लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही 9 गुना से अधिक बढ़ी है। प्रदेश में 1 जून को 850 एक्टिव केस थे जो आज 29 जून को 3,541 पहुंच गए हैं।

इसी तरह लखनऊ में 1 जून को 109 एक्टिव केस थे जो अब बढ़कर 997 हो गए हैं। प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे प्रभावित जिला गौतमबुद्ध नगर है। यहां 1 जून को 196 एक्टिव केस थे जो आज 29 जून को 634 पहुंच गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ: राजधानी में मिले 158 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 181 ने दी मात

ताजा समाचार

गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: बहन की सगाई के दिन भाई ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में कोहराम, जानें वजह
मां मुझे माफ करना, मैं अब किसी लायक नहीं बचा... शेयर मार्केट में डूबा रकम, तो सिंचाई विभाग के बाबू ने की खुदकुशी
पंजाब: जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
08 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी आजादी की लौ जलाने वाले मंगल पांडे को फांसी