बरेली: पीपीपी मोड पर नहीं संचालित हो सका कैंट जनरल अस्पताल

बरेली, अमृत विचार। कैंट इलाके में रहने वाले लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सके, इसके लिए छह माह पहले कैंट के जनरल अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित करने की कवायद शुरू की गई थी। लंबा समय बीतने के बाद भी पीपीपी मोड पर संचालन शुरु नहीं हो सका है। वहीं संचालन के लिए …
बरेली, अमृत विचार। कैंट इलाके में रहने वाले लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सके, इसके लिए छह माह पहले कैंट के जनरल अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित करने की कवायद शुरू की गई थी। लंबा समय बीतने के बाद भी पीपीपी मोड पर संचालन शुरु नहीं हो सका है। वहीं संचालन के लिए जिम्मेदार नामित कंपनी को दी गई मोहलत भी आज यानि गुरुवार को खत्म हो रही है।
अधिकारियों के अनुसार सनराइज सोसायटी फॉर वूमेन डेवलपमेंट कंपनी को पीपीपी मोड पर अस्पताल संचालित करने का जिम्मा दिया गया था, लेकिन जो व्यवस्थाएं कंपनी की ओर से अस्पताल में संचालित करनी थीं, वे अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई हैं। वहीं पूर्व में कंपनी को सेवाओं को संचालन करने में देरी पर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। वहीं 30 जून तक सेवाएं शुरु करने की मोहलत दी थी, लेकिन समय-सीमा पूर्ण होने के बाद भी सेवाएं जस की तस बनी हुई हैं।
बोर्ड बैठक में लिया जाएगा निर्णय
कैंट बोर्ड के सीईओ विवेक सिंह ने बताया कि कैंट जनरल अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए कंपनी को नोटिस जारी कर 30 जून तक का समय दिया गया था। 30 जून का समय पूर्ण होने के बाद एक फाइनल निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद बोर्ड बैठक में कंपनी के करार संबंधी निर्णय लिया जाएगा।
इन सुविधाओं का करना था संचालन
कैंट बोर्ड अधिकारियों के अनुसार कैंट जनरल अस्पताल में वर्तमान में ओपीडी यानी बाह्य रोगी विभाग संचालित हो रहा है। कंपनी की ओर से अस्पताल में आईपीडी, आईसीयू, एनआईसीयू, पैथोलॉजी समेत अन्य सुविधाएं भी शुरू करनी थीं। इसके साथ ही ओपीडी में सेवाएं देने के लिए डॉक्टर, पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति करनी थी, हालांकि तीन से चार डॉक्टर, नर्सिंग इंचार्ज और कर्मचारियों की नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन पूर्ण रूप से व्यवस्थाएं सुगम करने के लिए अन्य कर्मचारियों की अभी भी आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल से 150 कुर्सियां और 20 पंखे चोरी