शिव्या पठानिया का शॉकिंग रिवील, बताया- प्रोड्यूसर ने रखी थी ये डिमांड

मुंबई। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया शो ‘बाल शिव’ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में कहा कि जब वह 8 महीने तक उन्हें कोई काम नहीं मिला तो उसी दरमियान में काम के बदले …
मुंबई। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया शो ‘बाल शिव’ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में कहा कि जब वह 8 महीने तक उन्हें कोई काम नहीं मिला तो उसी दरमियान में काम के बदले उनसे संबंध बनाने की डिमांड की गई थी।
बता दें कि शिव्या पठानिया ‘बाल शिव’ से पहले ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महादेव’ और ‘राधा कृष्ण’ और ‘राम सिया के लव कुश’ जैसे शो के लिए फेमस हैं। उन्होंने ज्यादार धार्मिक सीरियल में काम किया है।
कास्टिंग काउच को लेकर कहा यह
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनका पहला टीवी सीरियल ‘हमसफर्स‘ बंद हुआ, तब 8 महीने तक उनके पास कोई काम नहीं था। उसी दौर में काम के बदले उनसे संबंध बनाने की डिमांड हुई। शिव्या ने बताया कि वह सांताक्रूज (मुंबई) ऑडीशन के लिए गईं जोकि काफी छोटा था। हालांकि वह फिरभी वहां गईं।
कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया
शिव्या ने आगे बताया कि जब वह वहां पहुंची तो देखा एक कमरे में वह शख्स (शायद प्रोड्यूसर) बैठा था। अगर तुम्हें उस विज्ञापन में एक बड़े सेलिब्रिटी के संग काम करना है तो मेरे संग कॉम्प्रोमाइज करना होगा।’
उन्होंने बताया कि उसके कमरे में लैपटॉप पर भजन चल रहा था, जिसके बाद शिव्या ने उससे कहा कि आपको शर्म नहीं आ रही है। आप भजन सुन रहे हो और आप क्या बोल रहे हो? इसके बाद वह वहां से चली आईं।
फेक निकाला इंसान
शिव्या ने आगे कहा कि उन्होंने इस घटना को अपने सारे दोस्तों को बताया ताकि वो उसके चंगुल में ना फंस सकें।
उन्होंने बताया कि उस आदमी का कोई न तो प्रोडक्शन हाउस और न कुछ और चीज ही थी शिव्या का मानना है कि मुश्किल वक्त सबके सामने आता है लेकिन एक बात सच है- इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत से ही ज्यादा काम पाया जा सकता है।