किंग खान के साथ काम करने को लेकर Excited हैं तापसी पन्नू, कहा- उनके साथ काम करना है गोल्डन अपॉर्चुनिटी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर रोमांचित है। तापसी पन्नू, राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी। एक्ट्रेस, किंग खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने को लेकर वह काफी रोमांचित है। उन्होंने हाल ही एक …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर रोमांचित है।
तापसी पन्नू, राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी। एक्ट्रेस, किंग खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने को लेकर वह काफी रोमांचित है।
उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू शाहरुख के साथ काम करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि शाहरुख की बहुत सारी फिल्में बनी हैं लेकिन उन्होंने कुछ ही फिल्में देखी हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने कॉलेज में फिल्में देखना शुरू किया. मैंने स्कूल के दिनों में थिएटर में कोई फिल्म नहीं देखीं। हम घर पर ही बहुत कम फिल्में देखते थे। तो शाहरुख खान की कई फिल्में थी जो मैंने पहली बार देखी।
गोल्डन अपॉर्च्युनिटी बन जाती है
तापसी ने कहा, जब आपको शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो यह एक गोल्डन अपॉर्च्युनिटी बन जाती है। और जब फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हों तो उससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता।
उन्होंने आगे कहा राजकुमार हिरानी की सारी फिल्में क्लासिक होती हैं। मेरी तरह शाहरुख खान भी दिल्ली से हैं और उनकी शुरुआत भी मेरे जैसी ही रही है। मैं उन्हें ये बताने का कोई मौका नहीं छोड़ती कि वो ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं अपनी ही तरह मानती हूं। उनसे मिलने से पहले भी उनकी इंडस्ट्री में जर्नी काफी हद तक खुद के जैसी लगती थी, क्योंकि जहां से उन्होंने शुरुआत की और अपना एक मुकाम बनाया।
फिल्म डंकी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
पढ़ें-आउटसाइडर होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम तक पहुंचने में समय लगा : ईशा गुप्ता