बरेली: उदयपुर घटना पर बोले मौलाना तौकीर रज़ा, मेरे समाज के लोगों ने ये जुर्म किया है, मैं समझता हूं मैं जिम्मेदार हूं, मुझे सजा मिलनी चाहिए
बरेली, अमृत विचार। उदयपुर की घटना पर मौलाना तौकीर रज़ा खान ने बड़ा बयान दिया है। मौलाना ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की है। उन्होनें कहा इस घटना के लिए मैं माफी मांगता हु ये जघन्य अपराध है। आरोपियों की गिरफ्तारी करके सख्त से सख्त कार्यवाई की …
बरेली, अमृत विचार। उदयपुर की घटना पर मौलाना तौकीर रज़ा खान ने बड़ा बयान दिया है। मौलाना ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की है। उन्होनें कहा इस घटना के लिए मैं माफी मांगता हु ये जघन्य अपराध है। आरोपियों की गिरफ्तारी करके सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए।
आगे मौलाना ने कहा कि पूरी दुनिया में जो मुसलमानो ने धरना प्रदर्शन किया उन सब पर पानी फेरने का काम इन लोगो ने किया है। ये गैर इस्लामी फेल है, इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है। बीजेपी और आरएसएस का जो एजेंडा है ये उसके माध्यम बने है। हिंदू और मुसलमानो के बीच इन लोगो ने खाई बढ़ाने का काम किया है। मेरे समाज से लोगो ने ये जुर्म किया है इसके लिए मैं समझता हु मै जिम्मेदार हु मुझे सजा मिलनी चाहिए। टेलर की हत्या करने वाले मुसलमानो के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
ये भी पढ़ें- दावत-ए इस्लामी से जुड़े हैं कन्हैया के हत्यारे, CM गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय साजिश की जताई आशंका