मुरादाबाद : डीएम-एसएसपी और जिला जज ने किया जेल का निरीक्षण, कैदियों की सुनी समस्याएं

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंगलवार को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला जज ने जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने महिला और पुरुष बैरक में जाकर व्यवस्थाएं देखीं और कैदियों की समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल और जिला जज के साथ …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मंगलवार को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला जज ने जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने महिला और पुरुष बैरक में जाकर व्यवस्थाएं देखीं और कैदियों की समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल और जिला जज के साथ मंगलवार को जेल का त्रैमासिक विधिवत निरीक्षण किया। तीनों अधिकारियों ने जेल के अस्पताल से लेकर महिला और सामान्य बैरक देखीं। वहां मौजूद बंदियों की समस्याओं को भी सुना। कुछ कैदियों ने बताया कि उनके पास अधिवक्ता नहीं है। इस पर डीएम ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट लीगल सेल से अधिवक्ता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। ऐसे बंदियों की सूची तैयार करने का उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिया।
अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने महिला बंदियों के बच्चों के लिए जेल में बनाए गए चिल्ड्रन पार्क के लिए कारागार प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कैदी हैं मगर वह अपनी जगह हैं, हमें मानवीय पहलू को नहीं भूलना चाहिए। जेल में ओवरक्राउडिंग की समस्या पर डीएम ने कहा कि नई जेल के लिए स्थान का चयन हो चुका है। इसलिए इस जेल में अब ज्यादा निर्माण नहीं कराया सकता। दो तीन साल में जिला कारागार नई जगह शिफ्ट हो जाएगी। वहां पर काफी जगह खरीदी गई है। नई जेल के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। इस दौरान यहां बंदियों के सोने के लिए स्लैब की व्यवस्था सभी बेरकों में कराई जाएगी। नई जेल बनने तक जिला कारागार में जो अंतरिम व्यवस्थाएं हैं उन्हें हम धीरे-धीरे कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्वरोजगार को 50 लाख का ऋण देगा खादी ग्रामोद्योग