किसान के बेटे ने बढ़ाई भारत की शान, फेसबुक में पाई करोड़ों रुपये के पैकेज के साथ नौकरी, ठुकरा चुका है गूगल और अमेजन का ऑफर

किसान के बेटे ने बढ़ाई भारत की शान, फेसबुक में पाई करोड़ों रुपये के पैकेज के साथ नौकरी, ठुकरा चुका है गूगल और अमेजन का ऑफर

बीरभूम। आज हर छात्र गूगल, अमेजॉन और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब करने का सपना देखता है, लेकिन ये ख्वाब किसी-किसी का ही पूरा होता है। लेकिन कोलकाता के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के एक किसान के बेटे ने अपने इस सपने को सच कर दिखाया है। दरअसल कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ने …

बीरभूम। आज हर छात्र गूगल, अमेजॉन और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब करने का सपना देखता है, लेकिन ये ख्वाब किसी-किसी का ही पूरा होता है। लेकिन कोलकाता के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के एक किसान के बेटे ने अपने इस सपने को सच कर दिखाया है। दरअसल कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले किसान के बेटे को 1.8 करोड़ रुपये के वार्षिक पैकेज के साथ लंदन में फेसबुक के साथ नौकरी करने का मौका मिला है। यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के फोर्थ ईयर के स्टूडेंट बिसाख मंडल सितंबर में लंदन के लिए रवाना होंगे।

मंगलवार की रात को मिला था जॉब का ऑफर
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बिसाख मंडल ने इतने शानदार पैकेज पर फेसबुक के साथ नौकरी करने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे मंगलवार की रात को जॉब का ऑफर मिला था। पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के दौरान, मुझे कई ऑर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप करने और अपने करिकुलम स्टडीज के बाहर नॉलिज इकट्ठा करने का अवसर मिला। इससे मुझे इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने में मदद मिली है।”

गूगल और एमाज़ॉन से भी मिले थे नौकरी के ऑफर
गौरतलब है कि मंडल को Google और Amazon से भी ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने फेसबुक की नौकरी का ही ऑफर चुना दरअसल यहां उन्हें ज्यादा पैकेज ऑफर किया गया है। उन्होंने बताया, “मैं सितंबर में फेसबुक से जुड़ूंगा. इस नौकरी को स्वीकार करने से पहले, मुझे Google और अमेज़ॅन से प्रस्ताव मिले। मैंने सोचा कि फेसबुक चुनना सबसे अच्छा होगा क्योंकि उनके द्वारा दिया जाने वाला सैलरी पैकेज काफी ज्यादा था।”वहीं  मंडल ने कहा कि उन्हें इतने शानदार पैकेज पर फेसबुक में नौकरी मिलन से उनके माता-पिता बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट, कर्नाटक के तटीय और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश