लोगों को कांग्रेस, वामदलों पर भरोसा नहीं: माणिक साहा

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को बारदोवाली विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित होने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उपचुनाव में चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल हुई क्योंकि लोगों को कांग्रेस और वामदलों पर भरोसा नहीं है। साहा ने कहा कि अगरतला निर्वाचन क्षेत्र में वामदलों …

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को बारदोवाली विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित होने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उपचुनाव में चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल हुई क्योंकि लोगों को कांग्रेस और वामदलों पर भरोसा नहीं है। साहा ने कहा कि अगरतला निर्वाचन क्षेत्र में वामदलों और कांग्रेस की दोस्ती के कारण भाजपा के उम्मीदवार केवल 3169 मतों से हार हुई है। यह स्पष्ट है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वोट पक्ष में पड़ने से सुदीप रॉयबर्मन को जीत मिली है।

उन्होंनें कहा कि वह हमेशा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि बड़ी संख्या में माकपा समर्थकों सहित त्रिपुरा के लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली (केंद्र) सरकार से खुश हैं। मुझे विधायक चुने जाने से पहले मुख्यमंत्री बनाया गया था, वास्तव में यह एक अनूठा एहसास है। अगले विधानसभा में चुनाव में विपक्ष के प्रभुत्तव वाली सीटों पर भाजपा जीत मिलेगी।

उन्होंने कहा, मेरे ऊपर अब चार जिम्मेदारियां हैं: मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष हूं, मैं राज्यसभा का सांसद हूं और अब मैं शहर से विधायक बन गया हूं। मैं लोगों से मिले भरोसे से अभिभूत हूं। मैं अगले छह-सात महीनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन के साथ विजयी हो, यही शुभकामना: शिवराज

 

 

 


ताजा समाचार

सपा सांसद के आवास पर हुए हमले के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने किया राज्यसभा से वॉकआउट
Gonda News : महामहिम आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को दिया स्वरोजगार का मंत्र, बोलीं- रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें युवा
कासगंज: पुलिस से बेखौफ उचक्के, साइकिल से उतार ले गए दो लाख नकदी भरा थैला
BIS Red: Amazon, Flipkart के गोदामों पर बीआईएस ने की छापेमारी, घटिया सामान किया जब्त
वैज्ञानिक-बिजनेसमैन बताकर रचाई शादी, फिर प्रताड़ना; कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए आरोप, बाेली- कूटरचित तरीके से तैयार किए गए शैक्षिक दस्तावेज
सिकंदर के प्रमोशन पर सलमान का छलका दर्द, बिश्नोई की धमकियों से बढ़ी सुरक्षा   शूटिंग के बाद घर में ही रहते है भाईजान