कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 2 वाहनों की टक्कर में 7 की मौत
बेंगलुरू। कर्नाटक के बेलगावी जिले में रविवार को दो वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक वाहन, दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक मजदूर थे, जो …
बेंगलुरू। कर्नाटक के बेलगावी जिले में रविवार को दो वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक वाहन, दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक मजदूर थे, जो काम के लिए बेलगावी जा रहे थे। वे बेलगाम जिले के अक्कटंगियारा हल्ला गांव के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक, वाहन में कुल 18 मजदूर सवार थे। हादसे में 8 लोगों की जान बाल-बाल बची, जबकि 3 अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान आदिवेप्पा चिलंबवी (27), बसवराज दलवी (30), बसवराज हनुमानवारा (51), आकाश गस्ती (22), फकीरप्पा हरिजन (55) और मल्लप्पा दासनासेट्टी (30) और बसवराज सनदी (35) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- भारतीय संघर्ष कर रहे हैं और प्रधानमंत्री उनका ध्यान भटकाने में व्यस्त : राहुल गांधी