अयोध्या : त्योहार को लेकर सतर्क हुआ जिला प्रशासन, डीएम ने दिया यह सख्त निर्देश

अयोध्या : त्योहार को लेकर सतर्क हुआ जिला प्रशासन, डीएम ने दिया यह सख्त निर्देश

अयोध्या, अमृत विचार। आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम नितीश कुमार ने कहा है कि बकरीद का त्योहार 10 य 11 जुलाई को पड़ेगा। इसके लिए मंदिरों और मस्जिदों में विशेष सतर्कता बरती जाए। त्योहार के दिन अधिकारी ध्यान रखें कि कोई नई परंपरा न …

अयोध्या, अमृत विचार। आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम नितीश कुमार ने कहा है कि बकरीद का त्योहार 10 य 11 जुलाई को पड़ेगा। इसके लिए मंदिरों और मस्जिदों में विशेष सतर्कता बरती जाए। त्योहार के दिन अधिकारी ध्यान रखें कि कोई नई परंपरा न बने। साथ ही त्यौहार के दिन संवेदनशीलता के दृष्टिगत सुअर बाड़ी से सुअरों को बाहर निकलने न दिया जाये।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ईदुज्जुहा (बकरीद) का त्योहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 10/11 जुलाई को मनाया जाना सम्भावित है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा जनपद के प्रमुख ईदगाहों व मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाती है और जानवरों की कुर्बानी किये जाने की परम्परा है। कुर्बानी कार्यक्रम तीन दिन तक चलता है।

पर्व के अवसर पर छोटी-छोटी बातों को लेकर एका-एक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है और अवांछनीय तत्व स्थिति का लाभ उठाकर साम्प्रदायिक दुर्भावना फैलाने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखी जाय व मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास विशेष सतर्कता बरती जाय। उन्होंने बिजली व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पर्व के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय व सम्वाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद : जाति-धर्म की तोड़ दीवार, हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं त्योहार