मथुरा : यमुना नदी पर स्टीमर से होगी सैर, कान्हा की नगरी का होगा कायाकल्प

मथुरा : यमुना नदी पर स्टीमर से होगी सैर, कान्हा की नगरी का होगा कायाकल्प

मथुरा, अमृत विचार। कृष्ण की नगरी मथुरा का कायाकल्प करने की तैयारी यूपी सरकार की तरफ से शुरू कर दी गई है। यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए गोकुल से वृन्दावन तक यमुना नदी पर स्टीमर चलाया जाएगा। जिसपर बैठकर पर्यटक कान्हा की नगरी का घूमकर आनंद ले सकेंगे। गौरतलब है …

मथुरा, अमृत विचार। कृष्ण की नगरी मथुरा का कायाकल्प करने की तैयारी यूपी सरकार की तरफ से शुरू कर दी गई है। यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए गोकुल से वृन्दावन तक यमुना नदी पर स्टीमर चलाया जाएगा। जिसपर बैठकर पर्यटक कान्हा की नगरी का घूमकर आनंद ले सकेंगे।

गौरतलब है कि अयोध्या के बाद कान्हा की नगर मथुरा का कायाकल्प होने जा रहा है। योगी सरकार मथुरा-वृंदावन को हाईटेक बनाकर दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने जा रही है। इसी कड़ी में अब गोकुल से वृंदावन तक का सफर सैलानी यमुना नदी पर स्टीमर के जरिए कर सकेंगे। भक्ति की भक्ति और रोमांच का रोमांच। योगी सरकार की इस नई योजना पर केंद्र सरकार कि तरफ से भी रज़ामंदी मिल गई है। अब जल्द ही इसको लेकर काम शुरू भी हो जाएगा।

बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ बैठक में मथुरा-वृंदावन के कायाकल्प को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने सरकार के सामने ये प्रस्ताव रखा था कि यमुना नदी पर स्मीटर के जरिए श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएं।

वृंदावन से गोकुल की दूरी करीब 14 किलोमीटर है जिसे स्टीमर के जरिए तय करने पर सहमति बनी है। इस रूट पर कई स्टॉपेज होंगे जिसका खाका तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा 40 करोड़ की लागत से कृष्ण कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी योजना है जिसमें भगवान कृष्ण की जीवनी होगी।

यह भी पढ़ें –मथुरा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 जून को आएंगे राधारानी की नगरी वृंदावन