बरेली: 33 केवी लाइन में फाल्ट, हजारों घरों की बिजली हुई गुल

बरेली: 33 केवी लाइन में फाल्ट, हजारों घरों की बिजली हुई गुल

बरेली,अमृत विचार। सुभाषनगर इलाके में 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से हजारों घरों की बिजली 3 घंटे के लिए गुल हो गई जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की शाम तक शहर के कई इलाकों में जमकर बिजली कटौती की गई। गर्मी …

बरेली,अमृत विचार। सुभाषनगर इलाके में 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से हजारों घरों की बिजली 3 घंटे के लिए गुल हो गई जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की शाम तक शहर के कई इलाकों में जमकर बिजली कटौती की गई।

गर्मी के मौसम में बिजली कटौती पर संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोकल फाल्ट या शटडाउन के नाम पर रोज कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है। गुरुवार सुबह सुभाष नगर क्षेत्र में 33 केवी लाइन में फाल्ट होने के चलते सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक के बिजली कटौती की गई। जिसके चलते क्षेत्र में पानी की सप्लाई को लेकर भी दिक्कत हुई।

वही कुतुबखाना केंद्र के अंतर्गत आजमनगर, जिला अस्पताल रोड, पुराना रोडवेज बस अड्डा, बिहारीपुर आदि इलाकों में ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे। इसी तरह किला के बाकरगंज, जसोली, लीची बाग, हुसैन बाग, स्वालेनागर, कर्मचारी नगर में भी 24 घंटे में करीब 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती की गई। सिविल लाइंस, सेहदाना, जगतपुर में भी ट्रिपिंग होती रही। वहीं महानगर सनसिटी में भी 2 घंटे बिजली गुल रही। नकटिया में भी कई घंटे की बिजली कटौती की गई। देहात में हर रोज की तरह 9 घंटे बिजली गुल रही।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका ने जहर खाकर साबित किया प्यार