टनकपुर: एक जुलाई से 30 सितंबर तक खनन कार्य पर प्रतिबंध, यह है वजह
By Amrit Vichar
On
टनकपुर, अमृत विचार। जनपद चम्पावत के अंतर्गत नदी तल से लगी हुई निजी नाप भूमि, राज्य सरकार एवं वन भूमि में उप खनिज के खोदान व चुगान पर जिला प्रशासन ने तीन माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश देते …
टनकपुर, अमृत विचार। जनपद चम्पावत के अंतर्गत नदी तल से लगी हुई निजी नाप भूमि, राज्य सरकार एवं वन भूमि में उप खनिज के खोदान व चुगान पर जिला प्रशासन ने तीन माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा यदि किसी भी पट्टाधारक व अनुज्ञाधारकों को प्रतिबंधित अवधि में खनन कार्य करते हुए पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। मानसून काल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।