गोंडा: एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को दिये अराजकतत्वों से निपटने के टिप्स

गोंडा। जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी संतोष मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। पुलिस लाइन के ग्राउंड में आयोजित परेड में एसपी ने पुलिसकर्मियों को फील्ड क्राफ्ट का अभ्यास कराते हुए उन्हें अराजक तत्वों से निपटने के तरीके बताए। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त …
गोंडा। जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी संतोष मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। पुलिस लाइन के ग्राउंड में आयोजित परेड में एसपी ने पुलिसकर्मियों को फील्ड क्राफ्ट का अभ्यास कराते हुए उन्हें अराजक तत्वों से निपटने के तरीके बताए।
जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा आफिस से लेकर ग्राउंड तक पसीना बहा रहे हैं। परेड से लेकर पैदल मार्च तक वह खुद पुलिसकर्मियों के बीच मौजूद रहकर उनका नेतृत्व करते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में पहुंचकर पुलिस परेड का निरीक्षण किया और उन्हें विषम परिस्थितियों से निपटने के दिए टिप्स दिए।
एसपी ने पहले पुलिसकर्मियों संग दौड़ लगाकर उन्हे वार्मअप कराया और फिर उनसे हथियारों का प्रयोग करने की तकनीक बताई। परेड के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बलवाइयों, अराजतत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए दंगा निरोधी उपकरणों से सुसज्जित जवानों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को एंटीराइट गन, गैस गन, मिर्ची बम, अश्रु गैस व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण के बारे में दी साथ ही उन्हे इसके प्रयोग के तरीके भी बताए।
एसपी ने पुलिसकर्मियों से इन दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालित करने का प्रैक्टिस भी कराया और परेड में मौजूद अफसरों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की एसपी ने सराहना भी की।
यह भी पढ़ें:-नैनीताल के जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, बुझाने में दमकल कर्मियों के छूटे पसीने