सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले कर रहे अग्निपथ योजना का विरोध: बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अग्निपथ योजना का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे। भाजपा सांसद गुरुवार को नगर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी प्रतिष्ठान का शुभारंभ करने पहुंचे थे। सांसद बृजभूषण शरण …
गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अग्निपथ योजना का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे। भाजपा सांसद गुरुवार को नगर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी प्रतिष्ठान का शुभारंभ करने पहुंचे थे।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया के विरोध के सवाल पर कहा कि कुछ लोग युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे। सांसद ने कहा कि अग्निवीर योजना की जितनी तारीफ की जाए कम है।
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर सांसद ने कहा कि राहुल गांधी देश के राजकुमार हैं। उन्हें नहीं पता था कि एक दिन ईडी के सवालों का जवाब देना पड़ेगा। उनके कार्यकर्ता देश के कानून को मानने के लिए तैयार नहीं हैं और सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के सियासी उठापटक और प्रदेश के अगले सीएम के सवाल पर सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस मामले में मैं क्या बोलूं, मै तो कहूंगा कि मुझे ही मुख्यमंत्री बना दें।
यह भी पढ़ें:-सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन-पूजन कर मनाया सीएम योगी का जन्मदिन