बाराबंकी: जिलाधिकारी ने बाढ़ से बचाव कार्यों का किया निरीक्षण, भगहर झील पर बनाई गई नर्सरी को देखकर जाहिर की खुशी

बाराबंकी: जिलाधिकारी ने बाढ़ से बचाव कार्यों का किया निरीक्षण, भगहर झील पर बनाई गई नर्सरी को देखकर जाहिर की खुशी

रामनगर/बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बुधवार को अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ तहसील रामनगर में भगहर झील व घागरा के तटीय इलाकों में कराए जा रहे बाढ़ से बचाव के कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके चलते पूरे प्रशासनिक अमले में पूरे …

रामनगर/बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बुधवार को अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ तहसील रामनगर में भगहर झील व घागरा के तटीय इलाकों में कराए जा रहे बाढ़ से बचाव के कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिसके चलते पूरे प्रशासनिक अमले में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। जिलाधिकारी ने भगहर झील समेत घागरा के तटीय क्षेत्र गणेशपुर-चहलारी, एल्गिन ब्रिज, पासिन पुरवा व कोरिन पुरवा में कराए गए कार्यों निरीक्षण किया। भगहर झील पर बनी वन विभाग की नर्सरी को देखकर जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर की।

लेकिन झील व तटीय क्षेत्रों के कार्यो की धीमी गति के चलते संबंधित अधिकारियों को सौपे गए कार्य को गुणवत्ता पूर्वक और निश्चित अवधि तक कराने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण के दौरान एडीएम राकेश सिंह, सीडीओ एकता सिंह उप जिलाधिकारी तान्या, जिला वन अधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, तहसीलदार रामनगर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बरेली: अग्निपथ का उद्देश्य, हर नौजवान को मिले फौज में सेवा का मौका- जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी