लखनऊ : तिलक समारोह के जश्न में शराबियों ने मचाया उत्पात

अमृत विचार, लखनऊ। गुंडबा इलाके के खुर्रमनगर में एक तिलक समारोह के दौरान वीडियो बनाने को लेकर विवाद में एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां और लाठी डंडे चले। इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, सीतापुर जनपद के तम्बोर सिसैया कस्बा …
अमृत विचार, लखनऊ। गुंडबा इलाके के खुर्रमनगर में एक तिलक समारोह के दौरान वीडियो बनाने को लेकर विवाद में एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां और लाठी डंडे चले। इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है।
दरअसल, सीतापुर जनपद के तम्बोर सिसैया कस्बा निवासी श्रवण कुमार के मुताबिक, बीते सोमवार को वह परिवार की बेटी वंदना के तिलक समारोह में गुडम्बा थानाक्षेत्र के खुर्रमनगर, आनंद विहार कॉलोनी आए थे। वंदना की शादी गुडम्बा निवासी राम कुमार के बेटे सोनू से तय हुई थी।
तिलक की रस्मों रिवाज के बीच एक दस साल लड़का मांगलिक कार्यक्रम का मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इस पर राहुल नाम के शख्स ने गाली-गलौज करते हुए एतेराज जताया। उन्होंने बताया कि राहुल के व्यवहार को देख तिलक समारोह में मौजूद मेहमान विरोध करने लगे तो आरोपी धमकी देते हुए वहां चला गया।
कुछ ही देर में वह अपने साथियों को लेकर तिलक समारोह में पहुंचा और मेहमानों से मारपीट करने लगा। जब तक लड़की पक्ष के लोग कुछ समझ पाते तब तक दबंगों ने कन्या पक्ष से लड़की के पिता राम पाल, भाई संदीप, सुशील, शिव कुमार समेत एक अन्य पर हमला कर दिया। इस हंगामे से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने कुर्सियां चलकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि तिलक समारोह में शराब के नशे में आरोपियों ने उत्पात मचाया। इतना ही नहीं तिलक समारोह में आए छोटे बच्चे दोनों पक्षों से चल रहीं कुर्सियां और लाठी-डंडे को देखकर बुरी तरह सहम गए। बुधवार को दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए कम लोग ही बारात पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: जेई से मारपीट करने वाले संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त