बच्चों ने खेला मोबाइल पर गेम, पिता का बैंक अकाउंट कर दिया खाली

आगरा, अमृत विचार। मोबाइल पर गेम खेलना अब बच्चों के लिए एक नशा सा बनता जा रहा है। इसके नुकसान से जुड़े रोज़ नए किस्से सामने आते हैं। इसी तरह आगरा में दो बच्चों ने मोबाइल पर गेम खेलकर अपने पिता के अकाउंट को खाली कर दिया। मोबाइल पर गेम खेलने की बच्चों की लत …
आगरा, अमृत विचार। मोबाइल पर गेम खेलना अब बच्चों के लिए एक नशा सा बनता जा रहा है। इसके नुकसान से जुड़े रोज़ नए किस्से सामने आते हैं। इसी तरह आगरा में दो बच्चों ने मोबाइल पर गेम खेलकर अपने पिता के अकाउंट को खाली कर दिया। मोबाइल पर गेम खेलने की बच्चों की लत के चलते एक बच्चे के पिता के खाते से 39 लाख तो दूसरे के खाते से 12 लाख रुपए कट गए। साइबर सेल की जांच में इसका खुलासा हुआ।
कोरोना काल में ऑन लाइन क्लासेज के चक्कर में घरवालों ने मोबाइल बच्चों को थमा दिए। इसके दुष्परिणाम रोज सामने आ रहे हैं। दो बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गई। एक के पिता के खाते से 39 लाख तो दूसरे के पिता के खाते से 12 लाख रुपये कट गए। इतनी बड़ी रकम खाते से कटने पर घरवालों के होश उड़ गए। साइबर सेल मामला आया तो छानबीन में राज खुले। अब साइबर थाने में गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
खास बात यह है कि रेंज साइबर थाना पुलिस भी यह समझ नहीं पा रही है कि किस आधार पर कार्रवाई करे। यह गेम सिंगापुर बेस गेम प्रोवाइडर कंपनी ने डिज़ाइन किया है और उसके पास पैरोकारों की फौज है। कंपनी का कहना है कि उनकी तरफ से गेम डाउनलोड करते समय कई शर्ते लिखी होती हैं। उन्हें एग्री करने पर ही गेम डाउनलोड होता है।
जिन दो बच्चों ने मोबाइल पर गेम खेला है उनके पिता रिटायर फौजी हैं। रेंज साइबर थाना पुलिस ने भी तय कर लिया है कि कानूनी कार्रवाई करनी है। विधिक राय ली गई है। रेंज साइबर थाना प्रभारी आकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। मोबाइल पर बच्चा क्या कर रहा है इसकी पड़ताल जरूर करें।
यह भी पढ़ें –एक ही दिन में टेस्ट देकर पाएं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल पर आएगा रिजल्ट