बरेली: गोली की घटना को हादसे का रूप देने के मामले में चार पर रिपोर्ट

बरेली: गोली की घटना को हादसे का रूप देने के मामले में चार पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। गोली की घटना को हादसे का रूप देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर डाक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ बारादरी थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नई बस्ती माधोबाड़ी निवासी रजनी पत्नी रामगोपाल ने बताया उनका बेटा अंशु उर्फ पीयूष 8 मार्च 2022 को चक महमूद में टहलने गया …

बरेली, अमृत विचार। गोली की घटना को हादसे का रूप देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर डाक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ बारादरी थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नई बस्ती माधोबाड़ी निवासी रजनी पत्नी रामगोपाल ने बताया उनका बेटा अंशु उर्फ पीयूष 8 मार्च 2022 को चक महमूद में टहलने गया था।

आरोप है कि उनके बेटे को माधोबाड़ी निवासी निखिल पुत्र वीरू ने साथी सौरभ व हिमांशु के साथ रोककर 10 हजार रुपये की मांग की। इस दौरान सौरभ ने तमंचे से अंशु के पेट में गोली मार दी। आरोपी उसे किसी गांव में ले गए और अगले दिन उसे मेडिसिटी अस्पताल में लेकर पहुंचे।

जहां आरोपियों ने एक डाक्टर व पुलिस से साठगांठ कर गोली के निशान को छिपाने के लिए एक बड़ा चीरा लगा दिया था। परिजनों के दबाव बनाने पर अस्पताल वालों ने जब कागज दिए तो उसमें चोट लगने का कारण गन शॉट लिखा था। पुलिस से शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हुई। महिला ने कोर्ट के आदेश पर निखिल, सौरभ व हिमांशु व आरोपी डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें-बरेली: अब एक कॉल पर मिलेगा मानसिक रोगियों को इलाज