लखनऊ: फर्जी आधार कार्ड से डॉक्टर के नाम जारी किया सिम, खाते से उड़ाए 16 लाख

अमृत विचार, लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र में जालसाजों ने एक डॉक्टर का फर्जी आधार कार्ड बना लिया। इसके बाद डॉक्टर के नाम से सिमकार्ड जारी करवा लिया। फिर उस सिमकार्ड का गलत इस्तेमाल कर डॉक्टर और उनके बेटों के खाते से 16 लाख की रकम उड़ा दी। असल में डॉक्टर व उसके बेटे एक नंबर को …
अमृत विचार, लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र में जालसाजों ने एक डॉक्टर का फर्जी आधार कार्ड बना लिया। इसके बाद डॉक्टर के नाम से सिमकार्ड जारी करवा लिया। फिर उस सिमकार्ड का गलत इस्तेमाल कर डॉक्टर और उनके बेटों के खाते से 16 लाख की रकम उड़ा दी। असल में डॉक्टर व उसके बेटे एक नंबर को अपने बैंक अकाउंट में लिंक कराया था।
जब डॉक्टर को इस बात का पता चला तो वह हैरत में पड़ गया। इसके बाद पीड़ित अपने बेटों के संग बीएसएनएल कार्यालय पहुंचा। जहां उसे डुप्लीकेट सिमकार्ड हासिल करने के लिए लगाए गए आधार कार्ड का ब्यौरा मिला। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देते हुए जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
अलीगंज थानाक्षेत्र के चांदनगर कॉलोनी निवासी डॉ.संजय कुमार का एचडीएफसी की हजरतगंज शाख में बचत खाता है। इसी बैंक में उनके दोनों बेटे द्विव्यांश और सूर्यांश का भी खाता खुला है। ये तीनों बैंक अकाउंट पीड़ित के बीएसएनएल के मोबाइल नंबर से लिंक है। इसी नंबर से पीड़ित ने ई-बैकिंग सुविधा ली है।
पीड़ित का आरोप है कि बीते 31 मई को किसी जालसाज ने उनके नाम से एक डुप्लीकेट सिमकार्ड जारी करवा लिया और एक जून को ई-मेल की मदद से इंटरनेट बैंकिंग हैक कर ली। फिर ओटीपी नंबर हासिल कर बैंकिंग सुविधा को बढ़वा लिया। जिसके बाद जालसाज ने डॉक्टर व उनके बेटों के खाते जमा रकम पार कर दी।
पीड़ित ने बताया कि जालसाज ने डुप्लीकेट सिमकार्ड लेने के लिए ऑनलाइन प्राथामिकी दर्ज कराई थी। पीड़ित को यह जानकारी बीएसएनएल कार्यालय में जाने के बाद पता चली। इसके बाद जालसाज ने कार्यालय पहुंचकर आवेदन किया था।
पीड़ित का आरोप है कि बीएसएनएल कर्मी ने बगैर पड़ताल किए जालसाज को डुप्लीकेट सिमकार्ड दे दिया। इस पर न तो आधार कार्ड का मिलान किया गया और न ही फोटो को मिलान करना उचित समझा गया। इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: निवेश का झांसा देकर विधवा से मां-बेटे ने की 10 लाख की जालसाजी