हल्द्वानी: थाने के पास हुई चोरी की रिपोर्ट दो दिन बाद दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाने के पास श्री श्याम टाइल एंड सैनिटेशन फर्म में हुई चोरी की रिपोर्ट मुखानी पुलिस ने दो दिन बाद दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे। ब्लॉक के पास अम्बुज अग्रवाल की श्री श्याम टाइल एंड सैनिटेशन के नाम से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाने के पास श्री श्याम टाइल एंड सैनिटेशन फर्म में हुई चोरी की रिपोर्ट मुखानी पुलिस ने दो दिन बाद दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे।
ब्लॉक के पास अम्बुज अग्रवाल की श्री श्याम टाइल एंड सैनिटेशन के नाम से कालाढुंगी रोड पर दुकान है। बीते शुक्रवार 17 जून अम्बुज रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर गए। शनिवार साप्ताहिक बंदी के बाद 19 जुन कर्मचारी अवधेश शर्मा और चंचल विश्वकर्मा दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के कुंडे कटे हुए। जिसकी जानकारी उन्होंने फोन पर दी।
चोर गल्ले में रखे 8 हजार रुपए और लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। चोर अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।