लखनऊ: रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

लखनऊ: रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

लखनऊ। राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है । आज यानी मंगलवार को लखनऊ मानसून की पहली बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़े समय के लिए ही सही कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। हालांकि थोड़ी देर हुयी बारिश ने उमस बढ़ा दी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना …

लखनऊ। राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है । आज यानी मंगलवार को लखनऊ मानसून की पहली बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़े समय के लिए ही सही कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। हालांकि थोड़ी देर हुयी बारिश ने उमस बढ़ा दी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग की माने तो अभी अच्छी बारिश होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। का अलर्ट जारी किया है। राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है,वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को संतोष करना पड़ा है।

मौसम विभाग की तरफ से आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व व पश्चिम के करीब 9 जिलों में अगले कुछ घंटे में वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग ने देवारिया,बलिया व कुशीनगर में हल्की बारिश की बात कही है।

आज हुई वर्षा से तापमान में भी गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। राजधानी में बीते लंबे समय से लोगों को बारिश का इंतजार था,जिससे गर्मी में कुछ राहत मिल सके। लेकिन चंद मिनट हुयी बारिश से लोगों में मायूसी हुयी है।

पढ़ें-रायबरेली: लगातार रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड, आम जनजीवन हुआ प्रभावित

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री