बरेली: नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

बरेली: नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

अमृत विचार, बरेली। नेशनल हाईवे-24 पर मंगलवार सुबह 9:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत में डीसीएम सवार एक की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी की बॉडी काट कर घायल चालक को …

अमृत विचार, बरेली। नेशनल हाईवे-24 पर मंगलवार सुबह 9:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत में डीसीएम सवार एक की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी की बॉडी काट कर घायल चालक को बाहर निकालना पड़ा, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। डीसीएम चालक दीपक पुत्र बाबूलाल निवासी गांव पतम्प्ला थाना अहरनिया उम्र 26 वर्ष चला रहा थ जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बता दें की टक्कर मारने वाला ट्रक लकड़ी से भरा हुआ था जिसे विनोद पुत्र शूरवीर निवासी नाहरवाला ठाकुरद्वारा चला रहा था। पुलिस ने विनोद को पकड़ लिया है। हादसे के बाद पुलिस ने डीसीएम को थाने लाकर खड़ा करा लिया है। वहीं लकड़ी भरे ट्रक को भी अनुबिस पुलिस चौकी पर खड़ा करा लिया है। जानकारी के अनुसार लकड़ी भरा ट्रक रोंग साइड चल रहा था।

ये भी पढ़ें- बरेली: लिंक रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से ड्राइवर दबा, गंभीर रूप से घायल

ताजा समाचार

Kanpur: दिनदहाड़े युवक की हत्या का मामला: आरोपियों के घर ताला लगाने की मांग पर अड़े परिजन, बोले- हत्यारों को फांसी दो
बालू लदा अनियंत्रित ट्रेलर पलटा,अधेड़ घायल : पीबी इण्टर कालेज के सामने हुआ हादसा,टली अनहोनी
रायबरेली : आभा आईडी पर एम्स में रोगियों को इलाज कराने में होगी आसानी
बरेली:बेटी पैदा हुई तो किया प्रताड़ित...फिर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया
प्रियंका गांधी ने पलक की मौत पर प्रदेश सरकार को घेरा, कहा, आवारा मवेशियों से होने वाले हादसे पर सरकार बने गंभीर
तनुज पुनिया बोले, प्रधानमंत्री दलितों पर हो रहे जुल्म पर मौन : BJP सरकार में सुरक्षित नहीं बेटियां